उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः पार्षद पति को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार - पार्षद पति की गोली मारी

डालनवाला के खटीक मोहल्ले में बीजेपी नेता राकेश उर्फ तिनका को सिट्टू नाम के एक युवक ने गोली मारी दी. राकेश का मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पार्षद पति को एक युवक ने गोली मारी

By

Published : Oct 16, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 11:54 PM IST

देहरादूनःडालनवाला के खटीक मोहल्ले में बीजेपी नेता राकेश उर्फ तिनका को एक युवक ने गोली मारी दी. गोली लगने से तिनका गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मैक्स में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पार्षद पति को एक युवक ने गोली मारी.

बता दें कि, बीजेपी नेता राकेश उर्फ तिनका की पत्नी नीतू हाल ही में पार्षद पर चुनाव जीती हैं. बीजेपी नेता को गोली मारने की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. जिस पर एसएसपी ने तत्काल आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में नाकेबंदी कर सर्च अभियान चलाया.

ये भी पढ़ेंःजमीनी विवाद में बीएसपी नेता ने गार्डन संचालक पर करवाया जानलेवा हमला, मास्टरमाइंड की तलाश

इसी कड़ी में पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सिट्टू है. वो डीएल रोड का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी का बीजेपी नेता के साथ पुराना लेनदेन का मामला चल रहा था, जिसके चलते रंजिश में आकर आरोपी ने बीजेपी नेता को गोली मार दी.

Last Updated : Oct 16, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details