उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 लाख का चेक PNB में लगाया, लेकिन कैश किसी दूसरे शख्स ने BOI से कराया - अधिकारियों की बड़ी लापरवाही

ऋषिकेश में दो बैंकों का गजब का कारनाम देखने को मिला. यहां व्यक्ति ने चेक तो पीएनबी में लगाया था, लेकिन उसका भुगतान बैंक ऑफ इंडिया में किसी और व्यक्ति ने करा लिया. अब इसे बैंक अधिकारियों की लापरवाही कहे या फिर मिलीभगत. क्योंकि इस मामले में दोनों ही बैंकों के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:03 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून रोड स्थित पीएनबी और मुनिकीरेती स्थित बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. पीएनबी शाखा में युवक द्वारा लगाया गया तीन लाख की रकम का चेक पहले तो गायब हो गया. फिर किसी अजनबी ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से चेक को कैश भी करा लिया. चार दिन तक जब संबंधित खाताधारक के अकाउंट में रकम नहीं आई तो मामले का खुलासा हुआ. बैंक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बबलू कुमार सैनी ने 13 सितंबर को देहरादून रोड स्थित पीएनबी की ब्रांच में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का तीन लाख का चेक अपने खाते में जमा कराया था. 17 सितंबर तक रकम खाते में नहीं आई तो बबलू कुमार सैनी ने बैंक में संपर्क किया तो बताया गया कि चेक तो बैंक में है ही नहीं.
पढ़ें-'मोदी शेर हैं, उनके लाए चीते शत्रु को खा जाएंगे', अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की दहाड़

जब बबलू कुमार सैनी ने चेक देने वाले राजकुमार से संपर्क किया तो उसने बताया कि रकम उसके खाते से कट चुकी है. यह जानकारी मिलते ही बबलू कुमार के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने बैंक में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए हंगामा कर दिया. इस दौरान पीएनबी के बैंक कर्मी सीमांत कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को ही कुछ देर बाद एक व्यक्ति बैंक में आया और उसने चेक में कुछ करेक्शन करने के लिए वापस मांगा. मगर वह चेक वापस लेकर नहीं आया.

यह बात सुनने के बाद बबलू कुमार सैनी का गुस्सा और भड़क गया. उसने बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही के साथ साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया. इस बड़ी लापरवाही में बैंक अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. बैंक अधिकारी अपनी इस बड़ी गलती को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें-लक्सर में पेशी के दौरान बंदी पुलिस कस्टडी से फरार, तलाश में जुटीं टीमें

इस संबंध में जब पीएनबी के मैनेजर से फोन पर पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने मामले की पूरी तरह से संज्ञान ना होने को लेकर गोलमोल जवाब देते रहे. कुछ इसी प्रकार का नजारा मुनिकीरेती स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर का भी देखने को मिला.

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details