उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के होटल में कर्णप्रयाग के शख्स की मौत, डॉक्टर ने बताई ये वजह - वासुदेव सिंह की मौत

ऋषिकेश में एक होटल में ठहरे कर्णप्रयाग निवासी वासुदेव सिंह की मौत हो गई. वो अपने बेटे के साथ देहरादून के लिए निकले थे.

Rishikesh crime news
ऋषिकेश के होटल में कर्णप्रयाग के एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Dec 21, 2021, 10:08 PM IST

ऋषिकेशःतीर्थनगरी ऋषिकेश में एक होटल में ठहरे व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक चमोली के कर्णप्रयाग निवासी वासुदेव सिंह (उम्र 53 वर्ष) अपने बेटे आशीष के साथ घर से देहरादून के लिए स्वास्थ्य जांच कराने निकले थे. रात को वो ऋषिकेश में संयुक्त यात्रा बस अड्डा के पास स्थित एक होटल में विश्राम के लिए रुके. मंगलवार को काफी देर तक नहीं उठे तो उनके बेटे ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं उठे.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल के भवाली में युवक का सिर कुचला शव मिला, हत्या की आशंका

इसके बाद होटल कर्मचारियों ने 108 सेवा के जरिए उन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक ठेकेदारी का काम करते था. डॉक्टरों की मानें तो वासुदेव की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details