ऋषिकेश: युवा चित्रकार राजेश चंद्रा ने प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया है. राजेश चंद्रा की पेंटिंग लंदन में प्रदर्शित हुई है. पेंटिंग लंदन में प्रदर्शित होने के बाद राजेश के परिवार और मित्रों में खुशी की लहर है.
लंदन स्थिति इंटरनेशनल चाइल्ड हेल्थ ग्रुप नामक संस्था बाल संरक्षण व नवजात शिशुओं की सेहत को लेकर कार्यरत है. यह संस्था रॉयल कॉलेज ऑफ पेडियाट्रिक्स एंड चाइल्ड हेतु द्वारा चलाई जाती है. कुछ समय पहले संस्था ने एक ऑनलाइन कला प्रदर्शनी स्वस्थ बच्चे, स्वस्थ पृथ्वी का आयोजन किया. इसमें विश्व भर से कलाकारों ने बच्चों से जुड़े अहम मुद्दों पर चित्रकारी कर समाज को एक सन्देश दिया. इसी क्रम में भारत से ऋषिकेश के युवा चित्रकार राजेश की बनाई पेंटिंग कलरफुल ड्रीम्स को संस्था के पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया.
पढ़ें- वन मंत्री की बैठक से नदारद थे पौड़ी के DFO, देहरादून किया गया अटैच