मसूरी: होम क्वारंटाइन में एक 60 साल के वृद्ध की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मृतक का सैंपल लिया गया. जिसके बाद शव को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून दून अस्पताल भेजा गया.
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि मृतक पहले से ही हृदय रोग से ग्रसित था. 10 साल पहले उनकी बाइपास सर्जरी भी हुई थी. 7 मई को वह सहारनपुर अपने गांव से मसूरी अपने घर आया था. जिसके बाद प्रशासनिक टीम द्वारा उनको व उनके परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया था.