उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: होम क्वारंटाइन में रह रहे एक वृद्ध की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - एक वृद्ध की मौत

होम क्वारंटाइन में रह रहे एक शख्स की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के ब्लड सैंपल ले लिए हैं. रिपोर्ट आने की बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी
मसूरी

By

Published : May 12, 2020, 8:56 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:01 PM IST

मसूरी: होम क्वारंटाइन में एक 60 साल के वृद्ध की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मृतक का सैंपल लिया गया. जिसके बाद शव को एंबुलेंस के माध्यम से देहरादून दून अस्पताल भेजा गया.

मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने बताया कि मृतक पहले से ही हृदय रोग से ग्रसित था. 10 साल पहले उनकी बाइपास सर्जरी भी हुई थी. 7 मई को वह सहारनपुर अपने गांव से मसूरी अपने घर आया था. जिसके बाद प्रशासनिक टीम द्वारा उनको व उनके परिवार को होम क्वारंटाइन किया गया था.

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक, देर शाम को मृतक के सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिस पर उन्हें दवाई दी गई थी. जिसके बाद वह सो गये थे, लेकिन फिर नहीं उठे.

पढ़े: उत्तराखंड: होटल व्यवसाय और एडवेंचर स्पोर्ट्स को सरकार का तोहफा

वहीं, प्रशासनिक टीम के इंचार्ज डा. आलोक जैन और डॉ जावेद ने बताया कि प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल एहतियात के तौर पर मृतक के शव को देहरादून दून अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है. साथ ही ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details