उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रियजनों का दाह संस्कार करने पहुंच रहे लोगों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, खाने का कर रही प्रबंध - rishikesh

पूर्णानंद घाट पर अंत्येष्टि करने आने वाले लोगों की मदद के लिए एक सामाजिक संस्था आगे आयी है. ये संस्था अंत्येष्टि करने के लिए आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने का प्रबंध कर रही है.

rishikesh news
rishikesh news

By

Published : Apr 20, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 7:52 PM IST

ऋषिकेश: लॉकडाउन की वजह से आमजन को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाएं उन तक हर प्रकार की मदद पहुंचा रही हैं. इसी कड़ी में तीर्थनगरी के पूर्णानंद घाट पर अंत्येष्टि करने आने वाले लोगों की मदद के लिए एक सामाजिक संस्था आगे आयी है. ये संस्था अंत्येष्टि में शामिल लोगों के लिए खाने-पीने का प्रबंध कर रही है.

मदद के लिए आगे आई ये संस्था

लॉकडाउन के चलते खाने-पीने की सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में पूर्णानंद घाट पर अंत्येष्टि करने पहुंचने वालों को यहां खाने-पीने का प्रबंध नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में समाजसेवी योगेश राणा एवं उनकी 30 से 40 सदस्यीय टीम ऐसे लोगों के लिए खाने का प्रबंध कर रही है. योगेश राणा का कहना है कि सिर्फ ये ही नहीं हमारी संस्था मुनि की रेती क्षेत्र में रहने वाले भिक्षुकों के लिए हर दिन खाने की व्यवस्था कर रही है, जिससे लॉकडाउन के चलते उन्हें कोई दिक्कत न हो.

पढ़े: बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

गौरतलब है कि, ऋषिकेश में गंगा के किनारे पूर्णानंद घाट स्थित है. यहां सिर्फ ऋषिकेश ही नहीं बल्कि पहाड़ों से लोग अपने परिजनों व रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए यहां पर उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details