उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहगीरों को नाले में पड़ी मिली नवजात, पुलिस को परिजनों की तलाश - vikasnagar news today

विकासनगर के डाकपत्थर के पास शुक्रवार को एक नाले में नवजात मिली. जिसकी सूचना राहगीरों ने फौरन पुलिस को दी. ऐसे में पुलिस ने तुरंत नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया.

vikasnagar news
नाले में मिली नवजात बच्ची.

By

Published : Jul 18, 2020, 1:48 PM IST

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर के डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पीएनबी के सामने स्थित एक नाले में नवजात मिली. सुबह टहलने निकली कुछ युवतियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस नवजात के परिजनों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि शक्रवार को टहलने गई कुछ युवतियों को डाकपत्थर बैंक के पास नाले में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने नाले के पास जाकर देखा तो वहां एक कपड़े में नवजात लिपटी हुई थी. उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद नवजात को नाले से बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि नाले में पानी नहीं था जिससे नवजात की जान बच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को मेडिकल के लिए विकासनगर उपजिला अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात पूरी तरह स्वस्थ है.

ये भी पढ़ें:शनिवार और रविवार को 4 जिलों में रहेगा लॉकडाउन, शासन ने जारी की नई गाइडलाइन

वहीं, डाकपत्थर चौकी प्रभारी एसआई कुंदन राम ने बताया कि नवजात को अस्पताल में ही रखा गया है. उसका टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी चाइल्ड केयर कमेटी को भी दी गई है. कमेटी तय करेगी कि नवजात को परवरिश के लिए कहां रखा जाएगा. वहीं, पुलिस द्वारा नवजात के परिजनों की तलाश भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details