विकासनगर: देहरादून के विकासनगर के डाकपत्थर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पीएनबी के सामने स्थित एक नाले में नवजात मिली. सुबह टहलने निकली कुछ युवतियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस नवजात के परिजनों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि शक्रवार को टहलने गई कुछ युवतियों को डाकपत्थर बैंक के पास नाले में एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने नाले के पास जाकर देखा तो वहां एक कपड़े में नवजात लिपटी हुई थी. उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद नवजात को नाले से बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि नाले में पानी नहीं था जिससे नवजात की जान बच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को मेडिकल के लिए विकासनगर उपजिला अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात पूरी तरह स्वस्थ है.