देहरादून: रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली के पास जंगल में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झाड़ियों के पीछे नवजात शिशु के शव को निकलवाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं पुलिस मृत नवजात बच्चे से जुड़े अन्य सुरागों की जांच कर रही है.
देहरादून: झाड़ियों में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - Raipur Police
रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सरोली के पास जंगल में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है.
बता दें कि, वन दरोगा सोडा सरोली आज (गुरुवार) सुबह क्षेत्र के जंगलों में गश्त कर रहे थे. उसी समय वन दरोगा ने देखा कि एक नवजात बच्चा झाड़ियों के पीछे पड़ा हुआ है. जिसके बाद वन दरोगा ने थाना रायपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल की जांच कर बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवा दिया.
वहीं थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नवजात बच्चे को किसी व्यक्ति द्वारा जंगलों फेक दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस नवजात के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.