उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: इंसानियत हुई शर्मसार, झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात - Newborn baby

सहसपुर थाना क्षेत्र के चोरखाला के पास झाड़ियों में चीता पुलिस को गश्त के दौरान एक नवजा मिला. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

Vikasnagar
झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात शिशु

By

Published : Mar 11, 2020, 7:40 PM IST

विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के चोरखाला के पास झाड़ियों में चीता पुलिस को गश्त के दौरान एक नवजात मिला है. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने नवजात को अपने संरक्षण में ले लिया है. जबकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम चीता पुलिस को गश्त के दौरान चोरखाला के समीप झाड़ियों के बीच से किसी नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. जिसे सुनकर चीता पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर उन्हें एक नवजात नग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसे पुलिस ने सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया गया.

पढ़े:काशीपुर: गेहूं के खेत में मिले नवजात को लेने पहुंची बाल कल्याण समिति की टीम

वहीं, नवजात शिशु की हालत में सुधार होने के बाद पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम से संपर्क साधा. जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बच्चे को अपने संरक्षण में लिया. फिलहाल, सुरक्षा की दृष्टि से नवजात को दून अस्पताल रेफर किया गया है. साथ ही पुलिस नवजात के परिजनों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details