उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के बालावाला में जल्द खुलेगा नया पुलिस थाना, शासन से हरी झंडी का इंतजार - Balawala Dehradun

देहरादून के बालावाला में नया पुलिस थाना खुलने जा रहा हैं. इस विषय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को जल्द ही शासन ने अनुमति मिलने के आसार हैं. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही आवश्यकतानुसार बालावाला में थाना स्थापित कर दिया जाएगा.

DIG Arun Mohan Joshi
डीआईजी अरुण मोहन जोशी

By

Published : Nov 24, 2020, 12:46 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 1:49 PM IST

देहरादून: बालावाला क्षेत्र में तेजी से बढ़ती आबादी के मद्देनजर जल्द ही इलाके में नया पुलिस थाना खुलने जा रहा हैं. इस विषय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को जल्द ही शासन ने अनुमति मिलने के आसार हैं. राज्य सरकार से हरी झंडी मिलते ही आवश्यकतानुसार बालावाला में थाना स्थापित कर दिया जाएगा.

अगर ऐसा होता हैं तो लंबे समय से डोईवाला जैसे दूरस्थ कोतवाली के बजाए बालावाला में थाना खुलने से इस क्षेत्र के कई इलाकों में कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. वर्तमान समय में बालावालाला से जुड़ने वाले कई इलाके तेजी से विस्तार होने के चलते इन क्षेत्रों में अपराध की गतिविधियां भी बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते लंबे समय से इस इलाके में थाने की मांग जनता द्वारा की जा रही है. ऐसे में हर्रावाला और बालावाला चौकी को मर्ज करते हुए एक थाना खोला जाएगा.

बालावाला में जल्द खुलेगा नया पुलिस थाना.

बता दें कि अभी तक बालावाला, हर्रावाला, कुआंवाला व नकरौंदा जैसे बड़े रिहायशी क्षेत्रों को डोईवाला कोतवाली के भरोसे रहना पड़ता है, जो कई बार कानून व्यवस्था के हिसाब से समस्या का कारण भी बन जाता है. हालांकि, बालावाला और हर्रावाला में पुलिस चौकी स्थापित है, लेकिन मौजूदा स्थिति के अनुसार यहां थाना खोलने की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही है. बालावाला में थाना स्थापित होने के बाद हर्रावाला चौकी इसी थाने के अधीन हो जाएगी.

पढ़ें:सुरेश भट्ट की उत्तराखंड बीजेपी में होगी वापसी, पार्टी दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी का भी मानना है कि बालावाला से जुड़ने वाले कई इलाकों में तेजी से बढ़ते घनी आबादी के चलते अब थाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है, जिसके चलते थाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेजा गया था, जहां से शासन को प्रस्ताव पहुंच चुका है. उम्मीद है जल्दी सरकार से अनुमति मिलते ही बालावाला इलाके में थाना स्थापित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 24, 2020, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details