उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: 'ईंधन अधिक न खपाएं, आओ पर्यावरण बचाएं' संकल्प के साथ शुरू हुआ सक्षम महोत्सव - ईंधन संरक्षण कार्यक्रम

16 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक राजधानी में ईंधन संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें लोगों को ईंधन की कम खपत के लिए जागरूक किया जाएगा.

सक्षम महोत्सव
सक्षम महोत्सव

By

Published : Jan 16, 2020, 4:16 PM IST

देहरादूनः राजधानी में ईंधन संरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. हर साल 15 जनवरी से 16 फरवरी तक भारत सरकार पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय की संस्था पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए) द्वारा ईंधन सरक्षण को लेकर कार्यक्रम चलाया जाता है.

इसी के तहत सक्षम कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. देहरादून पेट्रोलियम संस्थान में उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 जनवरी से 15 फरवरी 2020 तक सक्षम महोत्सव मनाया जा रहा है.

सक्षम महोत्सव शुरू.

इस बार इसकी थीम 'ईंधन अधिक न खपाएं, आओ पर्यावरण बचाएं' रखी गई है, तो वहीं महीने भर ईंधन की कम खपत को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को भीतर पेट्रोलियम उत्पादों के प्रति संरक्षण की भावना जागृत करना है, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा पेट्रोलियम क्रूड के आयात में होने वाली खर्च में कमी आएगी. साथ ही किसानों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी. ऐसे में प्रदूषण कम होने से नागरिकों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ेंः सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, उत्तराखंड के इस जिले में होने जा रही भर्ती रैली

पर्यावरण संरक्षण पर लोगों की जागरुकता बढ़ाने के लिए देहरादून में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में राज्यस्तरीय समन्वयक तेल उद्योग उत्तराखंड मनोज जयंत द्वारा राष्ट्रीय तेल कंपनियों के सौजन्य से 'सक्षम 2020' का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details