उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dehradun Aadhat Bazar शिफ्ट करने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक, डीपीआर तैयार करने के निर्देश - डीपीआर

शहर के आढ़त बाजार को पटेलनगर स्थानांतरित किये जाने के लिये जिलाधिकारी ने बैठक की. जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारी एवं व्यापारी शामिल हुये. जिसमें व्यापारियों ने पटेल नगर शिफ्ट हो जाने के लिये हामी भर दी है. साथ ही जिलाधिकारी ने आढ़त बाजार में सड़क चौड़ीकरण एवं स्थानांतरण के कार्य को जल्द निपटाने के निर्देश दिये हैं.

आढ़त बाजार को शिफ्ट किए के लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश
आढ़त बाजार को शिफ्ट किए के लिए जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश

By

Published : Mar 25, 2023, 5:41 PM IST

देहरादून:आढ़त बाजार को पटेलनगर शिफ्ट किए जाने के संबध में आज व्यापारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आढ़त बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए शासकीय और व्यक्तिगत संपत्तियों का चिन्हिकरण करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं इस बार आढ़त बाजार के व्यापारियों ने पटेल नगर शिफ्ट करने की सहमति जता दी है और व्यपारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन को बता दिया है. जिस पर जिला प्रशासन और एमडीडीए ने भी सहमति जताई है.

जिलाधिकारी ने तेज काम करने के दिये निर्देश: बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आढ़त बाजार को स्थानांतरित किए जाने वाले स्थान पर मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर ले आउट बनाएं. और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नवनिर्मित आढ़त बाजार परिसर में सड़क 30 मीटर से कम न हो. जिलाधिकारी ने आढ़त बाजार स्थानातंरण योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समय से पूरा किया जा सके. साथ ही एमडीडीए को निर्देश दिए कि आढ़त बाजार चौड़ीकरण में जिन विभागों की संपत्ति आ रही है उनको पत्राचार करें और एडीएम को कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है.

यह भी पढ़ें:हरिद्वार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मेला क्षेत्र और रोड़ी बेलवाला में अवैध निर्माण ध्वस्त

सड़क चौड़ी हो जाने पर नहीं होगी जाम की समस्या: आपको बता दें कि आढ़त बाजार में 200 से अधिक दुकानें हैं, जिनको शिफ्ट करने की कवायद चल रही है. साथ ही आढ़त बाजार शिफ्ट हो जाने के बाद सड़क के चौड़ीकरण हो जाने पर आम जनता को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा. जिलाधिकारी सोनिका ने बताया की बैठक में व्यापारियों ने आढ़त बाजार स्थानातंरण कार्यों की प्रक्रिया मेें तेजी लाने के लिए राज्य सरकार और जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया. साथ ही व्यापारियों को दिए जाने वाले स्थान पर अधिकार दिलाया जाए, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नियम के अनुसार प्रक्रिया संपादित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details