देहरादून:आढ़त बाजार को पटेलनगर शिफ्ट किए जाने के संबध में आज व्यापारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आढ़त बाजार सड़क चौड़ीकरण के लिए शासकीय और व्यक्तिगत संपत्तियों का चिन्हिकरण करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं इस बार आढ़त बाजार के व्यापारियों ने पटेल नगर शिफ्ट करने की सहमति जता दी है और व्यपारियों ने अपनी समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन को बता दिया है. जिस पर जिला प्रशासन और एमडीडीए ने भी सहमति जताई है.
जिलाधिकारी ने तेज काम करने के दिये निर्देश: बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आढ़त बाजार को स्थानांतरित किए जाने वाले स्थान पर मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर ले आउट बनाएं. और इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नवनिर्मित आढ़त बाजार परिसर में सड़क 30 मीटर से कम न हो. जिलाधिकारी ने आढ़त बाजार स्थानातंरण योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समय से पूरा किया जा सके. साथ ही एमडीडीए को निर्देश दिए कि आढ़त बाजार चौड़ीकरण में जिन विभागों की संपत्ति आ रही है उनको पत्राचार करें और एडीएम को कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए है.