उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड: 12वीं में राज मिस्त्री के बेटे ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, आईएएस बनना सपना - राहुल यादव

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, 12वीं में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. वहीं, ऋषिकेश में राज मिस्त्री के बेटे ने 12वीं 95% अंक हासिल कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है.

Uttarakhand Board Result
Uttarakhand Board Result

By

Published : Jul 29, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 3:25 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं. ऋषिकेश में राज मिस्त्री के बेटे ने 12वीं राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है. विद्या मंदिर में पढ़ने वाले राहुल यादव ने 95% अंक हासिल किये हैं. राहुल का सपना आईएएस बनने का है.

राज मिस्त्री के बेटे ने फहराया परचम,

बता दें, गुमानीवाला निवासी राजमिस्त्री रामचंद्र यादव के बेटे राहुल यादव ने 12वीं में 95% अंक के साथ राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. बेटे की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षक भी राहुल की सफलता से गदगद हैं. शिक्षकों का कहना है राहुल पढ़ाई में काफी होनहार है. राहुल ने 10 वीं की परीक्षा में भी 21 वां स्थान हासिल किया था.

पढ़ें- बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण

राजमिस्त्री के बेटे ने उत्तराखंड में तीसरा स्थान हासिल कर यह साबित कर दिया कि सुख-सुविधाओं के साथ ही नहीं बल्कि हौसला हो तो सीमित संसाधनों के साथ भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है.

Last Updated : Jul 29, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details