उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में एक युवक से हुई ऑनलाइन ठगी, पुलिस ने रिकवर किए पैसे - Online fraud

टीएचडीसी में रहने वाले एक युवक ने कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उससे ऑनलाइन ठगी कर ली है, जिसके बाद शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के पैसे वापस करवाया दिए है.

Rishikesh
ऋषिकेश में एक युवक से हुई ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jul 23, 2020, 10:50 PM IST

ऋषिकेश: टीएचडीसी में रहने वाले एक युवक ने कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उससे ऑनलाइन ठगी कर ली है, जिसके बाद शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक के पैसे वापस करवाया दिए हैं.

बता दें कि ऋषिकेश निवासी टीएचडीसी कर्मी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया था. साइबर ठग ने उसके अकाउंट से 98 हजार रुपए साफ कर दिए थे, जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो विभाग के साइबर एक्सपर्ट सिपाही कमल जोशी के माध्यम से पुलिस ने आज उसकी शत-प्रतिशत रकम वापस करा दी है. ठगी हुई रकम वापस मिलने पर टीएचडीसी कर्मी ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

पढ़े-उत्तराखंड में कोरोना: टूट गया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 451 संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 5,300

वहीं, इस मामले के बाद पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही पुलिस ने बताया कि जल्द ठग का पता लगा कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details