देहरादून: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर एक अनजान कॉल ने सनसनी फैला दी है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जब तमाम लोग सीएम त्रिवेंद्र को फोन कर बधाई दे रहे थे. इसी दौरान दो धमकी भरे अंजान कॉल ने सबको दहशत में डाल दिया. एक सिरफिरे ने सीएम को दो बार कॉल कर हरकी पैड़ी को उड़ाने की चेतावनी दी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक ओर पूरे प्रदेश में खुशहाली मनाई जा रही थी. वहीं, एक सिरफिरे द्वारा मुख्यमंत्री को फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने के बाद हड़कंप मच गया. मामला 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस का था. करीब एक बजकर 15 मिनट पर एक अंजान कॉलर ने हरकी पैड़ी पर बम धमाका करने की चेतावनी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री का फोन उनके विशेष कार्याधिकारी आनंद रावत के पास था. फोन कॉल आते ही मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी ने इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारियों को दी.