उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम के फोन पर सिरफिरे युवक ने दी हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी, गिरफ्तार - सिरफिरा युवक हरिद्वार से गिरफ्तार

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक सिरफिरे युवक ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के फोन पर कॉल कर हरकी पैड़ी को उड़ाने की धमकी दी है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सिरफिरे को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 10, 2019, 9:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के फोन पर एक अनजान कॉल ने सनसनी फैला दी है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जब तमाम लोग सीएम त्रिवेंद्र को फोन कर बधाई दे रहे थे. इसी दौरान दो धमकी भरे अंजान कॉल ने सबको दहशत में डाल दिया. एक सिरफिरे ने सीएम को दो बार कॉल कर हरकी पैड़ी को उड़ाने की चेतावनी दी. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक ओर पूरे प्रदेश में खुशहाली मनाई जा रही थी. वहीं, एक सिरफिरे द्वारा मुख्यमंत्री को फोन कर हरकी पैड़ी उड़ाने की धमकी देने के बाद हड़कंप मच गया. मामला 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस का था. करीब एक बजकर 15 मिनट पर एक अंजान कॉलर ने हरकी पैड़ी पर बम धमाका करने की चेतावनी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री का फोन उनके विशेष कार्याधिकारी आनंद रावत के पास था. फोन कॉल आते ही मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी ने इसकी जानकारी सुरक्षा अधिकारियों को दी.

ये भी पढ़ें:प्रकृति के साथ खिलवाड़ बिगाड़ न दे 'विकास' का खेल, आने वाले खतरे को लेकर वैज्ञानिक परेशान

इसके बाद दोबारा 3 बजे शख्स ने फोन कर हरकी पैड़ी पर बम धमाका करने की बात कही. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और अंजान फोन कॉल करने वाले की खोजबीन शुरू कर दी गई. फोन कॉल आने के बाद पुलिस अलर्ट पर रही और कॉल लोकेशन पता कर शख्स की तलाश भी शुरू कर दी गई. बताया जा रहा है कि शख्स की गिरफ्तारी हरिद्वार से की जा चुकी है, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details