उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कोरोना वॉरियर्स' को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा ये शख्स, वायरस से लड़ाई में दे रहा साथ - ankur bajwa distributes mask

देहरादून में एक शख्स अंकुर बाजवा शहर के तमाम जगहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर व ग्लब्स बांट रहा है.

dehradun news
अंकुर बाजवा

By

Published : Mar 25, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 7:05 PM IST

देहरादूनःकोरोना वायरस की लड़ाई में समाज सोशल डिस्टेंसिंग के जरिये अपनी सहभागिता निभा रहा है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सुनसान सड़कों पर भी समाजसेवा का जज्बा दिखा रहे हैं. देहरादून में एक शख्स ड्यूटी पर मौजूद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स बांटकर अपनी ऐसी ही सेवा दे रहा है.

कोरोना कमांडोज को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहा शख्स.

देहरादून की सड़कें लॉकडाउन के चलते सुनसान हैं. सड़कों पर गिनी चुनी गाड़ियां ही दिखाई दे रही है. इसके अलावा सड़क पर पुलिसकर्मी और कवरेज में व्यस्त मीडियाकर्मी ही नजर आ रहे हैं. जो सड़कों पर आकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन इनके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना वायरस की लड़ाई में समाजसेवा का जज्बा रखकर लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःकोरोना के चलते सब्जियों के दामों में तेजी, लोगों का बिगड़ रहा बजट

इसी कड़ी में एक शख्स ऐसा भी है, जो सड़कों पर घूम-घूम कर पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों समेत आवाजाही करने वाले लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स बांट रहा है. इस शख्स का नाम अंकुर बाजवा है. अंकुर की मानें तो वह शहर में तमाम जगहों पर जाकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों मीडिया कर्मी समेत अन्य लोगों को सुरक्षा की जानकारी दे रहा है. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर देकर कोरोना वायरस से लड़ाई में अपनी सहभागिता निभा रहा है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details