देहरादून:थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत केहरी गांव स्थित एक मकान के बाथरूम के अंदर एक व्यक्ति की संदिध परिस्थिति में मौत हो गई. व्यक्ति का नाम महावीर मलिक और उम्र 49 वर्ष बताई जा रही है. मृतक लियाकत नगर थाना विकास नगर का निवासी बताया जा रहा है. महावीर को एंबुलेंस 108 के माध्यम से प्रेम नगर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया की पुलिस को सूचना मिली की केहरी गांव स्थित एक मकान के बाथरूम के अंदर एक व्यक्ति बंद है, जो अंदर से दरवाजा नहीं खोल रहा है. सूचना पर तत्काल थाना प्रेम नगर से पुलिस को रवाना किया गया, जहां पर पाया गया कि बाथरूम का दरवाजा बंद है और अंदर से लॉक लगा है. मौके पर मौजूद लोगों के सामने बाथरूम का दरवाजा खुलवाया गया तो बाथरूम में एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला.