उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल में बिलिंग के लिए लाइन में खड़े व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टरों ने किया री-एग्जामिनेशन - रोगी उपचार

दून मेडिकल कॉलेज में चेकअप कराने पहुंचे एक व्यक्ति की अस्पताल के बिलिंग काउंटर के पास ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी थी. उधर, परिजनों को उसके मौत पर यकीन नहीं हुआ, जिसपर उन्होंने डॉक्टरों से मोर्चरी को खुलवाकर दोबारे से रीएग्जामिनेशन करवाने की मांग कर डाली. पुनः परीक्षण में व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि के बाद परिजन शांत हुए.

अस्पताल में बिलिंग करवाने के दौरान एक व्यक्ति को आया हार्ट अटैक

By

Published : Jun 24, 2019, 8:05 PM IST

देहरादूनःदून मेडिकल कॉलेज में नियमित तौर पर चेकअप कराने अस्पताल पहुंचे एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिससे वो बिलिंग काउंटर के पास ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर इमरजेंसी में पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में बिलिंग करवाने के दौरान एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत.

जानकारी के मुताबिक चमन विहार निरंजनपुर के रहने वाले 53 वर्षीय राजेंद्र सिंह अस्वस्थ होने के बाद खुद का चेकअप कराने के लिए अस्पताल पंहुचे. इस दौरान डॉक्टरों ने उनकी पूर्व की रिपोर्ट जांचने के बाद उन्हें एडमिट होने की सलाह दी. जिसके बाद राजेंद्र सिंह बिलिंग काउंटर पर जाकर एडमिट होने की रसीद कटाने के लिए कतार में लगे. तभी वो अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए.

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और अस्पताल का स्टाफ उन्हें उठाकर इमरजेंसी में ले गए. जहां मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना परिजनों को दी.

ये भी पढ़ेंःखेत में काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, प्रशासन ने दी चार लाख की सहायता राशि

उधर, राजेंद्र सिंह की मौत की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का कहना है कि चलते-फिरते राजेंद्र सिंह की अचानक मौत कैसे हुई. इतना ही नहीं परिजनों ने दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केके टम्टा से मृत घोषित किए गए राजेंद्र सिंह के पुनः निरीक्षण करने की मांग कर डाली. मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉ. केके टम्टा और विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दोबारा मोर्चरी खुलवाकर मृतक का रिएग्जामिनेशन किया. जिसके बाद परिजनों ने मौत होने की बात पर विश्वास किया.


वहीं, मामले पर दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एसडी जोशी ने कहा कि राजेंद्र सिंह का बीते काफी समय से अस्पताल में आना जाना रहता था. वो समय-समय पर यहां आकर मरीजों की मदद भी किया करते थे, लेकिन आज अचानक उनकी अस्पताल में बिलिंग कराने के दौरान मौत हो गई. उन्होंने बताया कि उनके पास जो जांच पर्ची थी, उन्हें देखकर पता चला कि उन्हें मैसिव हार्ट अटैक आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details