देहरादून: राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र के आईएमए गेट के पास कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए. घटना में बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान की मौत हो गई. पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर कार चालक की तलाश कर रही है.
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत - कार बाइक की टक्कर
23 वर्षीय विशाल मोटरसाइकिल से प्रेमनगर जा रहा था. अचानक एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
बीती रात 23 वर्षीय विशाल मोटरसाइकिल से प्रेमनगर जा रहा था. अचानक एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
थाना कैंट प्रभारी नदीप अहमद ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को दून अस्पताल पहुंचाया. वहीं, कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार विशाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक विशाल देहरादून में पिछले कई सालों से किराए के मकान में रह कर मजदूरी कर रहा था. चालक की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि विशाल बिहार राज्य का रहने वाला था.