देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के मंडी स्थित एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया, जहां से जहरीले पदार्थ की बोतल और कुछ नशीली गोलियां बरामद हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
देहरादून पटेल नगर स्थित होटल क्रॉउन रॉयल के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. होटल मालिक ने बताया कासिम अहमद (37 वर्ष) निवासी ब्रह्मपुरी निरंजनपुर कल शाम से उनके होटल के कमरे में रह रहा था. आज दोपहर 12 बजे उसे कमरे से चेक आउट होना था. जब होटल कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. काफी देर इंतजार करने के बाद भी कासिम ने दरवाजा नहीं खोला और उसका फोन भी बंद मिला.
ये भी पढ़ें:अनुसूचित जाति छात्र को अध्यापक ने बेल्ट से पीटा, आक्रोशित परिजनों ने दी तहरीर