उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बद्रीपुर में मां-बेटी पर चाकू से हमला, महिला की हालत नाजुक - Dehradun latest news

बद्रीपुर इलाके में एक व्यक्ति ने मां-बेटी पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों घायल हो गये हैं. दोनों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

a-man-attacked-mother-daughter-attack-with-knife-in-badripur
बद्रीपुर में मां-बेटी पर चाकू से हमला

By

Published : Oct 5, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 6:11 AM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के बद्रीपुर में एक व्यक्ति ने एक महिला और उसकी बेटी चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है.

बद्रीपुर क्षेत्र में रहने वाले विनोद रावत लद्दाख में तैनात हैं. आज उनकी पत्नी रजनी रावत और 20 वर्षीय बेटी आस्था रावत अपने घर पर ही थे. देर शाम को महिला के ही एक परिचित व्यक्ति ने दोनों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची,जहां से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल मां-बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-आज होगा प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, बगावती लोगों की होगी वापसीः बंशीधर भगत

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी. फिलहाल घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details