विकासनगर:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में जहां एक ओर खौफ है, वहीं इस लॉकडाउन के बीच अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में कोतवाली विकास नगर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. आरोपी से बरामद कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है. पुलिस ने अरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
लॉकडाउन के बीच भी अवैध शराब तस्करी का काम रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी को देखते हुए थाना प्रभारी विकासनगर के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर टीम गठित की गई. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक कार को चेक किया तो कार से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. पकड़ा गया आरोपी डिगरसन सैमुअल निवासी मार्टन्डेल थाना विकासनगर का है. वहीं फरार अरोपी फ्रांससिस निवासी मार्टडेल विकासनगर का है.