उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदला लेने के लिए दोस्त ने पोस्ट की महिला की आपत्तिजनक फोटो, गिरफ्तार - फर्जी अकाउंट बनाकर महिला को किया बदनाम

आरोपी ने महिला से बदला लेने के लिए ये सब किया था. आरोपी और पीड़िता पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी.

dehradun news
आरोपी युवक

By

Published : Oct 8, 2020, 9:49 PM IST

देहरादून:फेसबुक पर महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शातिर आरोपी को प्रेम नगर पुलिस ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुद्दोवाला के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम भारत मिश्रा है.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय देहरादून में शिकायत की थी, जिसके बाद मामला प्रेम नगर थाने में दर्ज किया गया था. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि किसी व्यक्ति ने कल्लू शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर पीड़िता की फोटो एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट की थी. जिसे साइबर सेल में शिकायत करने के पश्चात बंद करा दिया गया था, लेकिन आरोपी ने दोबारा पीड़िता के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट की. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राप्त तहरीर पर जांच एवं साइबर सेल रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रेम नगर में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया.

पढ़ें-शिक्षक ने उगाई एक मीटर से लंबी तुरई, इंडिया बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज

थाना प्रेम नगर प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. गुरुवार सुबह को मुखबिर की सूचना पर सुद्दोवाला से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी का मोबाइल को चेक किया तो उसमें से महिलाओं की आपत्तिजनक फोटो मिली. फेसबुक चेक करने पर पीड़िता के नाम का फर्जी अकाउंट मिला. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पीड़िता और वो अच्छे दोस्त थे, लेकिन जब पीड़िता से उसकी दोस्ती टूट गई तो उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया.

शातिर ठग गिरफ्तार

वहीं, नौकरी के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले शातिर ठग को कैंट पुलिस ने 24 घंटों के भीतर में गढ़ी कैंट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

पुलिस के मुताबिक 7 अक्टूबर को 70 वर्षीय विजय पाल सिंह नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि भांजे जगमोहन रावत को वन विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी यादवानंद ने 7 लाख रुपए लिए थे और नौकरी के लिए फर्जी ट्रेनिंग लेटर उपलब्ध कराया था. जब ठग से रुपए वापस मांगे गए तो उसने जान से मारने की धमकी दी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details