डोईवाला:वन रेंज के अंतर्गत 15 वर्षीय नर हाथी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर डीएफओ राजीव धीमान और डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया है. जिसमें प्रथम दृष्टया मौत का कारण बीमारी बताया गया है.
देहरादून के डीएफओ राजीव धीमान ने बताया है कि नर हाथी लगभग 15 साल का था.पिछले एक महीनें से पैर में चोट लगने की वजह से खाने पीने में असमर्थ था. पेट में इंफेक्शन की वजह से किडनी और लीवर खराब हो गए थे. जिस वजह से हाथी की मृत्यु प्रथम दृष्टया देखी जा रही है. वहीं, डॉक्टरों द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम किया गया है. सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा.