ऋषिकेश: गुलदार की धमक की वजह से भरत विहार और आवास विकास के लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, रात में गुलदार आबादी क्षेत्र में घुसता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर लगातार गुलदार की धमक बनी हुई है. लेकिन, वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं वन विभाग लगातार पेट्रोलिंग करने की बात कह रहा है.
इन दिनों भरत विहार और आवास विकास कॉलोनी में गुलदार की धमक लगातार देखने को मिल रही है. कई बार गुलदार दिन में भी देखा जा चुका. वहीं रात में गुलदार आबादी में घुसता हुआ दिखाई दिया. जिसकी तस्वीर वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कुछ दिन पूर्व भरत विहार में गुलदार ने एक घोड़े के साथ-साथ कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. यही कारण है कि भरत विहार और आवास विकास के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने गुलदार से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से कई बार सुरक्षा मांग की है. लोगों का कहना है वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि, वन विभाग क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने की बात कह रहा है.