उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: आवास विकास और भरत विहार इलाके में टहलता दिखा गुलदार, CCTV में कैद हुई तस्वीर

बीती रात गुलदार आबादी क्षेत्र में घुसता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिस कारण भरत विहार और आवास विकास के लोगों में दहशत का माहौल है.

By

Published : Jun 30, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 2:32 PM IST

गुलदार सीसीटीवी में कैद
गुलदार सीसीटीवी में कैद

ऋषिकेश: गुलदार की धमक की वजह से भरत विहार और आवास विकास के लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, रात में गुलदार आबादी क्षेत्र में घुसता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर लगातार गुलदार की धमक बनी हुई है. लेकिन, वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं वन विभाग लगातार पेट्रोलिंग करने की बात कह रहा है.

गुलदार सीसीटीवी में कैद

इन दिनों भरत विहार और आवास विकास कॉलोनी में गुलदार की धमक लगातार देखने को मिल रही है. कई बार गुलदार दिन में भी देखा जा चुका. वहीं रात में गुलदार आबादी में घुसता हुआ दिखाई दिया. जिसकी तस्वीर वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कुछ दिन पूर्व भरत विहार में गुलदार ने एक घोड़े के साथ-साथ कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. यही कारण है कि भरत विहार और आवास विकास के लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने गुलदार से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से कई बार सुरक्षा मांग की है. लोगों का कहना है वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि, वन विभाग क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने की बात कह रहा है.

पढ़ें-रामनगर: फ्री में नहीं दी शराब तो दुकानदार पर ताना तमंचा

वहीं वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आवास विकास और भरत विहार क्षेत्र में गुलदार के देखे जाने की सूचना मिली है. जिसके बाद वन विभाग के द्वारा वहां पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा आईडीपीएल में भी विभाग के द्वारा पिजरा लगाया गया है.

Last Updated : Jun 30, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details