उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना ने बढ़ाई दूरियां, वीडियो कॉल से बहनों ने दिलाया रक्षा सूत्र का संकल्प - rakshabandhan via video calling

प्रदेशभर में आज रक्षाबंधन के त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि इस बार के त्योहार का मजा कोरोना महामारी की वजह से थोड़ा किरकिरा हो गया है. छोटे बच्चों ने राखी के त्योहार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया.

uttarakhand
वीडियो कॉलिंग के जरिए मनाया जा रहा रक्षाबंधन

By

Published : Aug 3, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 9:52 AM IST

देहरादून: देश सहित प्रदेशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सभी बहनें अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर भाई के दीर्घायु होने की कामना कर रही है . हालांकि इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर कोरोना महामारी का खासा असर भी देखने को मिला है. वहीं, राजधानी में बहनें वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने भाइयों को देखकर ये त्योहार मना रही हैं.

वीडियो कॉलिंग के जरिए मनाया जा रहा रक्षाबंधन

कोरोना महामारी की वजह से इस बार बहनों ने वीडियो कॉल के जरिए अपने भाइयों की पूजा की और इस परंपरा को निभाया. देहरादून की लक्ष्मी बताती हैं कि कोरोना महामारी ने इस बार के रक्षाबंधन के त्योहार का मजा बिल्कुल फीका कर दिया है. उनके भाई दुबई में रहते हैं. कोरोना के चलते वो इस राखी के त्योहार पर उनसे मिलने नहीं आ सके. ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए उन्हें देखकर इस बार के रक्षाबंधन के त्योहार को मनाया. उन्होंने बताया कि भाई की पूजा से लेकर तिलक लगाने तक की परंपरा को मोबाइल से वीडियो कॉलिंग करके ही पूरा किया.

ये भी पढ़ें: जानिए...आखिर क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन

वैसे अगर इस साल के रक्षाबंधन की बात की जाए, तो सभी ने कोरोना महामारी की बाधाओं के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ राखी के त्योहार को मनाया. ये त्योहार छोटे बच्चों के लिए हमेशा से ही खास रहा है. इस बार भी बच्चों को रक्षाबंधन के त्योहार का काफी बेसब्री से इंतजार था और उन्होंने काफी खुशी के साथ पर्व को मनाया.

Last Updated : Aug 4, 2020, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details