देहरादून: देश सहित प्रदेशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सभी बहनें अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर भाई के दीर्घायु होने की कामना कर रही है . हालांकि इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर कोरोना महामारी का खासा असर भी देखने को मिला है. वहीं, राजधानी में बहनें वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने भाइयों को देखकर ये त्योहार मना रही हैं.
कोरोना महामारी की वजह से इस बार बहनों ने वीडियो कॉल के जरिए अपने भाइयों की पूजा की और इस परंपरा को निभाया. देहरादून की लक्ष्मी बताती हैं कि कोरोना महामारी ने इस बार के रक्षाबंधन के त्योहार का मजा बिल्कुल फीका कर दिया है. उनके भाई दुबई में रहते हैं. कोरोना के चलते वो इस राखी के त्योहार पर उनसे मिलने नहीं आ सके. ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉलिंग के जरिए उन्हें देखकर इस बार के रक्षाबंधन के त्योहार को मनाया. उन्होंने बताया कि भाई की पूजा से लेकर तिलक लगाने तक की परंपरा को मोबाइल से वीडियो कॉलिंग करके ही पूरा किया.