उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिवाली पर लोगों ने जमकर की खरीदारी, सोना खरीदने का मुफीद वक्त - diwali me corona ke asar

कोरोना महामारी के बाद इस दीपावली बाजारों में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने खरीदारी की. कोरोना के कारण व्यापारियों को पिछली दीपावली में मायूस हाथ लगी थी. जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हुआ था.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 6, 2021, 8:50 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 9:18 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में इस बार की दीपावली व्यापारियों के लिए पिछली दीपावली से बेहतर रही है. कोरोना के कारण व्यापारियों को पिछली दीपावली में मायूस हाथ लगी थी, लेकिन जिस तरह से 2020 की दीपावली कोरोना की भेंट चढ़ गई थी, वैसा इस बार नहीं हुआ. ग्राहक जमकर बाजार में आए और खूब खरीदारी की.

सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील मैसन ने बताया कि इस दीपावली में खास तौर से सर्राफा व्यापार में काफी उछाल देखने को मिला है. लोग बाजारों में आए और उन्होंने खूब खरीदारी की.

दिवाली पर लोगों ने जमकर की खरीदारी.

पढ़ें:केंद्र के सहयोग से प्रदेश के नामुमकिन काम हुए पूरेः सीएम धामी

सुनील मैसन ने बताया कि यह वक्त खरीदारी करने के लिए सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाजारों में दाम बढ़ सकते हैं. खास तौर से उन्होंने सोने और आभूषण से जुड़े बाजार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वक्त सोना काफी सस्ता बिक रहा है. इस बात की पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में सोने का रेट बढ़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर कई जगहों पर ऑफर भी चलाए जा रहे हैं. जिसका फायदा ग्राहकों को मिल सकता है.

Last Updated : Nov 6, 2021, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details