देहरादून: खेल महाकुंभ-2019 की तैयारियां और सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय आयोजन समिति ने बैठक की. जिसमें न्याय पंचायत, विकासखंड और जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों समेत कई व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. साथ ही खेल महाकुंभ को बेहतर बनाने को लेकर भी निर्णय लिए गए. खेल महाकुंभ न्याय पंचायत, विकासखंड और जनपद तीनों स्तर पर आयोजित होने हैं. इस प्रतियोगिता में केंद्रीय व राज्य सरकार के शिक्षण संस्थानों, निजी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के बालक-बालिका प्रतिभाग करेंगे.
देहरादून के मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को लेकर गंभीरता से कार्रवाई की जाए. इस बात पर सहमति बनी कि खिलाड़ी केवल एक ही जगह प्रतिभाग कर पाए और यदि उम्र इत्यादि मामले में कोई फर्जीवाड़ा करता है तो उसे भविष्य के लिए सारी खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिबन्धित किया जाए.