देहरादून:थाना रायपुर क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, कोर्ट में पति पत्नी का तलाक का विवाद पहले से चल रहा है. इसके बावजूद पति और उसके दोस्त ने पत्नी का आपत्तिजनक वीडियों वायरल कर दिया. मामले में पुलिस ने मंगलवार देर शाम केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी.
पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, केस दर्ज - पति के खिलाफ केस दर्ज
राजधानी देहरादून में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पति और उसके दोस्त ने पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
![पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो किया वायरल, केस दर्ज raipur police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6206912-thumbnail-3x2-pic.jpg)
पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुर थाने में की. शिकायत में बताई कि वह अपने परिवार के विरोध के बावजूद कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन उनके वैवाहिक रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चल पाए. फैमिली कोर्ट में तलाक का केस विचाराधीन होने के बावजूद अप्रैल 2019 में पति ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. उस समय पुलिस की मौजूदगी में आरोपी ने समझौता कर लिया था, समझौते में तय हुआ था कि भविष्य में ऐसा करने पर वह कानूनी कार्रवाई कर सकती है, लेकिन 22 फरवरी को पति ने व्हाट्सएप पर फिर से पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर की.
ये भी पढ़ें:हाई कोर्ट के 'हंटर' के बाद परिवहन विभाग के कर्मचारियों में जगी आस
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विवेचना में आने वाले तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.