विकासनगरःमादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन सत्य जारी है. इस बीच विकासनगर से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां 25 ग्राम स्मैक और 1 लाख 60 हजार कैश के साथ हिष्ट्रीशीटर अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार हुआ है.
डाकपत्थर चौकी प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि विकासनगर थाने से घोषित हिस्ट्रीशीटर बुरहान को उसकी पत्नी के साथ विशाल कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. तलाशी में इनके पास 25 ग्राम स्मैक और एक लाख 60 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है.