देहरादून:राज्य के रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. साथ ही युवती ने शादी की फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया. वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और षड्यंत्र में साथ देने वाले उसके माता-पिता सहित मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि रविवार को पीड़िता ने रायपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि बॉबी नौटियाल नामक एक व्यक्ति ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान पीड़िता की शादी किसी अन्य व्यक्ति से होने के बाद भी आरोपी युवक पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा.