देहरादूनःराजधानी की एक युवती ने थाना क्लेमनटाउन में तहरीर देते हुए एक शख्स पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. वहीं, तहरीर में युवती ने ये भी बताया कि शख्स पहले से शादीशुदा होने के बावजूद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक 8 जुलाई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि 2020 अक्टूबर से एक शख्स उसको अपने प्यार में फंसाकर, शादी का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. अब युवती को जानकारी मिली कि वो शख्स पहले से शादीशुदा है.