उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ढकरानी में अमरूद की 20 किस्म वाला उद्यान तैयार, काश्तकारों को मिलेगा स्वरोजगार - vikasnagar latest news

कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी ने अच्छे किस्म के अमरूद की देसी व विदेशी पौध उद्यान में तैयार की हैं. यहां से काश्तकारों को अच्छे किस्म के पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे.

vikasnagar news
अमरूद

By

Published : Aug 7, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 12:59 PM IST

विकासनगर: प्रदेश के काश्तकारों की माली हालत को अब अमरूद की पैदावार सुधारेगी, जिससे काश्तकारों की आर्थिकी मजबूत होगी. विकासनगर में अमरूद की ऐसी किस्में तैयार की जा रही हैं, जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो सके. साथ ही पारंपरिक खेती के साथ ही काश्तकार अमरूद की 20 किस्में रोप सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र ने देसी व विदेशी अमरूद की 20 प्रजातियों का उद्यान तैयार किया है. भारत के विभिन्न संस्थानों व विदेशों से पौध मंगाकर केवीके परिसर में इसका उद्यान तैयार किया जा रहा है.

पलायन रोकने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में सरकार काश्तकारों को बागवानी की ओर आकर्षित कर रही है. कृषि विज्ञान केन्द्र अमरूद की नई किस्मों को ईजाद कर काश्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गया है. वहीं बागवान स्वामियों को अभी तक अच्छे किस्म के फलों की पौध नहीं मिल पाती थी. अब पछवादून जौनसार के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश से सटे काश्तकारों को अच्छे किस्म के पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे. कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी ने अच्छे किस्म के अमरूद की देसी व विदेशी किस्में उद्यान में तैयार की हैं.

ढकरानी में अमरूद की 20 किस्म वाला उद्यान तैयार

पढ़ें-खिर्सू ब्लॉक के चलूड़ी गांव में भारी भूस्खलन, कई मवेशी मलबे में दबे

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र ने देशी व विदेशी अमरूद की 20 प्रजातियों का उद्यान तैयार किया है. भारत के विभिन्न संस्थानों व विदेशों से पौध मंगाकर केवीके परिसर में इसका उद्यान तैयार किया जा रहा है. किसानों की मांग पर केन्द्र ने मार्केटिंग उपभोक्ताओं को देखते हुए केवीके ने अगले 20 वर्षों में होने वाले बाजार परिवर्तन को देखते हुए अमरूद की पौध तैयार की है.

पढ़ें-PWD के अधिशासी अभियंता मार्ग खुले होने की दे रहे दलील, ग्रामीण कर रहे मीलों का सफर

जिसके पौध जरूरतमंद काश्तकारों को अपलब्ध कराया जाएगा. ताकि अमरूद के लाल व सफेद गूदे वाले बड़े आकार के फल व बिना बीज के मीठे फल किसानों की आर्थिकी को मजबूत करेंगे.

Last Updated : Aug 7, 2021, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details