उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्वतीय क्षेत्रों के सुनियोजित विकास के लिए बनेगी रूपरेखा - जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विकास प्राधिकरणों के नियमों से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने प्राधिकरणों को स्थगित करने का आदेश दिया था. इसके बाद सरकार की चिंता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुनियोजित विकास को कैसे किया जाए इसी के लिए गुरुवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई.

Chief Minister Trivendra Singh Rawat news
बैठक करते हुए सीएम त्रिवेंद्र.

By

Published : Feb 25, 2021, 10:42 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को विकास प्राधिकरणों से राहत दी थी. ऐसे में अब सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सुनियोजित विकास के लिए कैसे काम किया जाए इस पर विचार कर रही है. इसी दिशा में गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देशित भी किया.

पढ़ें-DM ने शहर की समस्याओं को लेकर की बैठक, फ्लाईओवर प्रस्ताव पर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और वन मंत्री हरक सिंह रावत समेत तमाम शासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास प्राधिकरणों को स्थगित किये जाने के फलस्वरूप विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में सुनियोजित विकास के प्रति भी ध्यान दिया जाना जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में आवासीय भवनों के नक्शे पास कराने की बाध्यता न रहने के कारण इन क्षत्रों में सुनियोजित विकास के लिये व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए कोई सर्वमान्य निर्णय लिया जाना उचित होगा. इसके लिये उन्होंने सचिव शहरी विकास को इस सम्बन्ध में शीघ्र अपनी आख्या प्रस्तुत करने को भी कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details