देहरादूनः राजधानी में फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा की जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. थाना क्लेमेंट टाउन अंतर्गत अभिनेत्री अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिम्बेट की टर्नर रोड पर संपत्ति है. इस संपत्ति को आरोपी ने ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी को बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की.
अमृता सिंह के मामा की संपत्ति के नाम पर ठगी. ग्राफिक एरा प्रबंधन की ओर से आरोपी के खिलाफ एसआईटी की जांच के बाद क्लेमेंट टाउन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया. पुलिस मामले की जांच में लगी है. वहीं, संपत्ति पर मालिकाना हक के लिए अभिनेत्री अमृता सिंह और मौसी ताहिरा की ओर से सिविल कोर्ट में दाखिल वाद अभी विचाराधीन है.
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष गुप्ता निवासी बेल रोड क्लेमेंट टाउन ने आरोप लगाया कि अप्रैल महीने में दिनेश जुयाल निवासी सोसाइटी एरिया ने बताया कि टर्नर रोड स्थित मधुसूदन बिम्बेट की संपत्ति बेचने को लेकर उनकी बहन ताहिरा बिम्बेट से एग्रीमेंट हुआ है. दोनों में 39 करोड़ में सौदा तय हुआ.
एग्रीमेंट के तहत तीन बार में 6 करोड़ 25 लाख रुपए का भुगतान दिनेश जुयाल को किया गया मगर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने की बात पर वह टालमटोल करने लगा. रजिस्ट्री में देरी होने पर सुभाष गुप्ता ने ताहिरा बिम्बेट से संपर्क किया तो पता चला कि संपत्ति बेचने को लेकर उनका किसी से एग्रीमेंट नहीं हुआ.
बाद में सुभाष गुप्ता ने दिनेश जुयाल से रकम वापस करने को कहा, लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद उसने रकम वापस नहीं की. बता दें कि मधुसूदन बिम्बेट का 19 जनवरी को निधन हो गया था. मधुसूदन अविवाहित थे. उनकी दो बहनें ताहिरा बिम्बेट और रुखसाना बिम्बेट थीं. रुखसाना का काफी साल पहले देहांत हो चुका है. अमृता सिंह रुखसाना की बेटी हैं.
मामा के निधन के दिन अमृता सिंह बेटी सारा के साथ देहरादून आईं थीं और तब उन्होंने क्लेमेंट टाउन पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके मामा की संपत्ति पर कुछ लोग कब्जा करना चाहते हैं. इसके अगले दिन अमृता सिंह मुंबई लौट गईं, लेकिन ताहिरा बिम्बेट गोवा से आकर अपने भाई मधुसूदन के मकान में रहने लगीं. संपत्ति पर मालिकाना हक के लिए ताहिरा और अमृता सिंह की ओर से सिविल कोर्ट में दाखिल वाद अभी भी विचाराधीन है.
यह भी पढ़ेंः डेंगू पर सियासत: सरकार के खिलाफ उपवास पर बैठीं इंदिरा हृदयेश, लगाए गंभीर आरोप
सीओ सदर लोकजीत सिंह ने बताया कि एसआईटी द्वारा जांच निकलकर सामने आई थी कि जमीन संबंधी विवाद है और इस समय कुछ व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन बताकर बेच दी गई जबकि यह उनकी जमीन नहीं है.
इस संबंध में एसआईटी द्वारा थाना क्लेमेंट टाउन में मुकदमा पंजीकृत किया गया और इसमें जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस द्वारा जांच के दौरान सारे कागजात का अध्ययन किया जाएगा. उसी के बाद पता चलेगा कि किसकी जमीन है और कोर्ट में भी पता करना होगा कि यह मामला कोर्ट में तो विचाराधीन है या नहीं है उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.