देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक महिला को अश्लील संदेश भेजा था, जिसके खिलाफ महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है, कि तथ्यों और सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड मूल की मुंबई में रहने वाली एक लोक गायिका ने पुलिस मुख्यालय में मेल के जरिए शिकायत की है कि पूर्व आईएएस द्वारा फेसबुक मैसेंजर के जरिए उनको अश्लील मैसेज भेज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने सबूतों के आधार पर जानकारी जुटाकर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी रिटायर्ड पूर्व आईएएस अधिकारी नैनीताल का रहने वाला है. ऐसे में उनके खिलाफ नैनीताल की पुलिस ही आगे की जांच करेगी.