देहरादून:साल 2017 में ऋषिकेश के विस्थापित कॉलोनी में पत्नी और बच्चों के साथ रहने वाले एक व्यक्ति की रहस्यमई मौत होने के बाद उसका पीड़ित परिवार पिछले 3 साल से न्याय के लिए पुलिस दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर की है, लेकिन पुलिस इस मामले में किसी तरह का कोई सबूत ना होने के चलते आज तक आरोपी लोगों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि पिछले 3 साल से राजस्थान से देहरादून आकर ऋषिकेश कोतवाली से लेकर पुलिस मुख्यालय सहित एसएसपी ऑफिस में न्याय की गुहार लगाता हुआ भटक रहा है, लेकिन अभी तक उनको न्याय नहीं मिला है. मृतक के भाई का कहना है कि उनकी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके भाई की हत्या की है. घटना के बाद सबूतों को नष्ट करते हुए आरोपितों ने मृतक का दाह संस्कार कर दिया.
सबूतों अभाव में पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
पीड़ित भाई ने बताया कि डेढ़ साल तक राजस्थान में रहने वाले उनके परिवार को मौत की सूचना नहीं मिली, जिसके बाद खोजबीन करने पर पता कि उसकी मौत हो गई है. ऐसे में पिछले 2 साल से पुलिस कार्रवाई के लिए परिवार राजस्थान से देहरादून आकर भटक रहा है, लेकिन पुलिस सबूतों का अभाव होने के कारण कोई सुनवाई नहीं कर सकी है.