उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की आड़ में जहरखुरानी सक्रिय, परिवहन निगम के ड्राइवर को बनाया शिकार - ऋषिकेश न्यूज

कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान की आड़ में हरिद्वार के पास एक बस ड्राइवर को जहरखुरानियों ने सेनेटाइजर का प्रयोग कर शिकार बना लिया. जिसके बाद शिकार हुए ड्राइवर को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.

ऋषिकेश:
परिवहन निगम के ड्राइवर को बनाया शिकार

By

Published : Mar 18, 2020, 6:44 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान की आड़ में हरिद्वार के पास एक बस ड्राइवर को जहरखुरानियों द्वारा सेनेटाइजर का प्रयोग कर शिकार बनाए जाने का मामला सामने आया है. ड्राइवर के जेब में रखे रुपये भी लूट लिए. ड्राइवर को बेसुध हालत में राजकीय चिकित्सालय भर्ती करवाया गया. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजन ड्राइवर को डिस्चार्ज करवा कर घर ले गए. महौल को देखते हुए परिवहन निगम की ओर से लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है.

ऋषिकेश परिवहन निगम में सविंदा के तहत कार्यरत एक चालक हरिद्वार से ऋषिकेश ड्यूटी करने के लिए बस से आ रहा था. हरिद्वार में करोना वायरस से बचाव की बात करते हुए बस में यात्रा कर रहे ड्राइवर को दो लोगों ने सेनेटाइजर प्रयोग करने को दिया. जिसके प्रयोग के बाद ड्राइवर बेहोश हो गया. जिसके बाद जेब मे रखे रुपये जहरखुरानी ले उड़े. वहीं शिकार हुआ ड्राइवर जब हरिद्वार से ऋषिकेश बेसुध हालत में ऋषिकेश पहुंचा तो ऋषिकेश परिवहन निगम के स्टाफ द्वारा उसकी पहचान की गई. जिसके बाद ड्राइवर को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस का देश की आर्थिकी पर पड़ रहा असर, भारत सरकार के लिए बड़ी चुनौती

ऋषिकेश शाखा के एआरएम पी.के.भारती ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश यात्रा के दौरान ड्राइवर को 2 व्यक्ति द्वारा सेनेटाइजर लगा कर बेहोश किया गया. घटना के मद्देनजर सभी चालक - परिचालक को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है. किसी और का सेनेटाइजर प्रयोग न कर अपना सेनेटाइजर प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details