देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर एक नए मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, राजधानी देहरादून में एक डॉक्टर दोबारा से संक्रमित पाये गये हैं. यह पहली बार है जब कोई एक बार ठीक होकर दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं अब विभाग ऐसे मामलों को लेकर रणनीति तैयार कर रहा है.
उत्तराखंड में कोविड-19 सेंटर में बतौर सैंपल इंचार्ज के रूप में काम कर रहे डॉक्टर को एक बार फिर कोरोना हो गया है. प्रदेश में यह पहली बार है जब किसी शख्स में कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमण हुआ है. दरअसल कोविड-19 सेंटर में जिम्मेदारी संभाले हुए डॉक्टर की जुलाई में एंटीजन टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद संबंधित डॉक्टर ने आइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ लिया था. करीब 10 दिन बाद डॉक्टर की रिपोर्ट नेगेटिव हो गयी थी. इसके बाद डॉक्टर ने एक बार फिर काम पर लौटकर सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया था. लेकिन हाल ही में डॉक्टर ने खुद को अस्वस्थ महसूस किया और कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उनका एक बार फिर टेस्ट करवाया गया. डॉक्टर दोबारा संक्रमित पाये गये हैं.