उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने की शिक्षा मंत्री को सौंपा मांग पत्र

बीते कई वर्षों से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात की. समूचे प्रदेश में करीब 14 हजार बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार रोजगार की आस लगाए हुए बैठे रहे हैं.

bped mped trained unemployed dehradun news, बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार देहरादून समाचार
प्रशिक्षित बेरोजगारों ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात.

By

Published : Feb 22, 2020, 11:17 PM IST

देहरादून:अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात की. यह मुलाकात यमुना कॉलोनी स्थित उनके आवास पर हुई. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

वहीं, शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षित बेरोजगारों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जूनियर विद्यालयों में बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को शारीरिक शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की निम्नलिखित प्रमुख मांगे हैं-

प्रशिक्षित बेरोजगारों ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात.
  • एनसीईआरटी गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक शिक्षा अनिवार्य होने के सापेक्ष में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाए.
  • प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति वर्ष वार हो.
  • प्रत्येक उच्च प्राथमिक, शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाए.
  • शासकीय अशासकीय इंटर कॉलेज में व्यायाम प्रवक्ता पद की नियुक्ति की जाए.

यह भी पढे़ं-पिछले दो सालों से विकास कार्यों से महरूम 34 गांव के लोग, विधायक से लगाई गुहार

वहीं बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे ने कहा कि वे लगातार 2010 से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं. समूचे प्रदेश में करीब 14 हजार बीपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार रोजगार की आस लगाए हुए बैठे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details