देहरादून:अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात की. यह मुलाकात यमुना कॉलोनी स्थित उनके आवास पर हुई. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
वहीं, शिक्षा मंत्री ने प्रशिक्षित बेरोजगारों को आश्वस्त किया कि जल्द ही जूनियर विद्यालयों में बीपीएड व एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों को शारीरिक शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि बीपीएड एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की निम्नलिखित प्रमुख मांगे हैं-
- एनसीईआरटी गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक शिक्षा अनिवार्य होने के सापेक्ष में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक प्रत्येक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाए.
- प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति वर्ष वार हो.
- प्रत्येक उच्च प्राथमिक, शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाए.
- शासकीय अशासकीय इंटर कॉलेज में व्यायाम प्रवक्ता पद की नियुक्ति की जाए.