उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मुख्य सचिव से मुलाकात, लघु उघोगों के विस्तार पर हुई चर्चा

उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है. ऐसे में यहां के विकास में लघु-सूक्ष्म उद्योगों काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसे सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत शोध अत्यधिक आवश्यक है. जिसका काम चल रहा है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Mar 13, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 8:19 PM IST

देहरादून: सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी में उत्तराखंड लघु-सूक्ष्म उद्योगों पर शोध कर रहे कुछ शोधकर्ताओं का एक दल शुक्रवार को देहरादून पहुंचा, जहां उन्होंने सूबे के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ बैठक की. बैठक में दोनों के बीच काफी देर तक प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई.

बैठक में उद्योग सचिव मनीषा पंवार और निदेशक सुधीर नौटियाल भी मौजूद रहे. मुख्य सचिव कार्यालय में करीब दो घंटे चली बैठक में शोधकर्ताओं ने उत्तराखंड में छोटे उद्योगों को लेकर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किया.

लघु उघोगों के विस्तार पर चर्चा.

पढ़ें-BDC मीटिंग में नहीं पहुंचे अधिकारी, ग्राम प्रधानों ने किया बैठक का बहिष्कार

उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने सिंगापुर यूनिवर्सिटी को प्रदेश के एमएसएमई प्रोजेक्ट को दक्षता और व्यवहारिकता के शोध के लिए इंगेज किया है. सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने इस पर स्टडी कर पहला ड्राफ्ट अभी तैयार कर लिया है. जिसे लेकर आज शोधकर्ताओं की टीम ने मुख्य सचिव से मुलाकात की.

मुख्य सचिव सिंह ने कहा कि उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है. ऐसे में यहां के विकास में लघु-सूक्ष्म उद्योगों काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इसे सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत शोध अत्यधिक आवश्यक है. जिसका काम चल रहा है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details