देहरादूनःसूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी आगामी 25 जुलाई को यूरोपीय देशों के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान उनके साथ 6 विधायक और अधिकारियों का दल भी जाएगा. खास बात ये है कि इन विधायकों में कांग्रेस के दो विधायक भी शामिल हैं, जो यूरोपीय देशों में जैविक खेती के गुर सीखेंगे.
दरअसल, कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ सत्ता और विपक्ष के 6 विधायकों और अधिकारियों का दल आगामी 25 जुलाई से रोम, फ्रांस, इटली, स्विट्जरलैंड समेत अन्य देशों के दौरे पर जा रहा है. इस दल में कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ सत्ताधारी दल के चार विधायक राम सिंह कैड़ा, सुरेश गड़िया, प्रदीप बत्रा और रेनू बिष्ट शामिल हैं. इसके अलावा दो विधायक कांग्रेस के भी हैं, जिनमें मनोज तिवारी व हरीश धामीशामिल हैं, जो उनके साथ विदेश दौरे पर जाएंगे. साथ में उनके साथ अधिकारियों का दल भी होगा.
कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture minister Ganesh Joshi) ने बताया कि जर्मनी में हर साल पूरे विश्व के कृषि मंत्रियों का सम्मेलन होता है. जिसमें इस बार उत्तराखंड से उनकी अध्यक्षता में एक डेलिगेशन इस सम्मेलन में शामिल होने जा रहा है. जिसमें सत्ता और विपक्ष दोनों के विधायकों के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कृषि मंत्री ने बताया कि कृषि से संबंधित एक बेहद महत्वपूर्ण एमओयू यानी समझौता ज्ञापन (MoU) पर जर्मनी के साथ उत्तराखंड कृषि विभाग साइन करने जा रहा है.