मसूरी : क्षेत्र के लंढौर सनातन धर्म मंदिर के पास जंगली कुत्तों ने एक हिरण के बच्चे का शिकार कर उसे मार डाला. आज सुबह सफाई कर्मियों द्वारा सड़क की सफाई करने के दौरान हिरण के बच्चे को मृत देखा. घटना की सूचना सफाईकर्मियों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मसूरी में जंगली कुत्तों ने किया हिरण के बच्चे का शिकार सुपरवाइजर प्रताप कुमार ने बताया कि हर रोज की तरह सफाईकर्मी सड़कों की सफाई करने के लिए आए. उसी दौरान सड़क के किनारे एक हिरण के बच्चे को मृत अवस्था में देखा, जिसके बाद कर्मियों ने मुझे सूचना दी. इस दौरान देखा कि हिरण के बच्चे को कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच रखा था.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहरों में लोगों की आवाजाही बहुत कम है. इस कारण जंगली जानवर अक्सर जंगल से शहरों की तरफ आते हुए देखे जा रहे हैं. उन्होंने बताया हो सकता है कि हिरण का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ कर शहर की तरफ आ गया होगा और जंगल के पास जंगली कुत्तों ने इसको पकड़ कर नोंच डाला हो.
ये भी पढ़ें:जीप संचालन का टैक्सी-कार एसोसिएशन ने किया विरोध, कहा खत्म हो जाएगा व्यवसाय
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम शव को लेकर चली गयी. उन्होंने वन विभाग की टीम से अपील की है कि सड़क के पास के जंगलों में गश्त बढ़ाई जाए. जिससे जंगली जानवरों को शहर की तरफ न आने दिया जाए और उनको बचाया जा सके.