उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून अस्पताल से कोरोना मरीज हुआ फरार, पुलिस और अस्पताल के छूटे पसीने - A corona patient absconding from Doon Medical College Hospital

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से एक कोविड संक्रमित मरीज के फरार होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित बंजारावाला का रहने वाला है.

dehradun
दून अस्पताल से कोरोना मरीज हुआ फरार

By

Published : May 8, 2021, 12:59 PM IST

देहरादून:दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से एक कोविड संक्रमित मरीज फरार हो गया. जिसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मोती बाजार में पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित बंजारावाला का रहने वाला है.

गौर हो कि देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में डर का माहौल है. वहीं दून अस्पताल से फरार हुए कोरोना मरीज के फरार होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को दी. जिसके बाद से ही पुलिस और हॉस्पिटल प्रशासन की टीम फरार कोरोना मरीज की तलाश में जुटी रही.

पढ़ें-कोरोना आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, देश के बड़े शहरों से भी खराब हालात में देहरादून

आखिरकार पुलिस और दून मेडिकल कॉलेज की टीम ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति को मोती बाजार में पकड़ लिया. अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी संदीप राणा के मुताबिक फिलहाल दून अस्पताल की ओर से मरीज को वापस लाने के लिए मोती बाजार में एंबुलेंस भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details