उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: डॉ. अंबेडकर की मूर्ति से गायब हुई संविधान की किताब, जांच में जुटी पुलिस

ऋषिकेश में चौक पर लगाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के हाथों से संविधान की पुस्तक गायब हो गई है. इसे लेकर स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Rishikesh
डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से पुस्तक गायब

By

Published : Aug 13, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 11:06 AM IST

ऋषिकेश: शहर में चौक पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के हाथ से पुस्तक गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस वाकये को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मामले में आगे की तफ्तीश भी शुरू कर दी गई है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से पुस्तक गायब

तीर्थनगरी ऋषिकेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के हाथ में संविधान की पुस्तक लगी थी, जो कि गायब हो गई है. इस घटना के बाद से लोगों में खासी नाराजगी है. जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत कोतवाली जा कर की. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद तत्काल जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि इतना व्यस्त इलाका होने के बाद भी आखिर किताब गायब कैसे हो गई?

ये भी पढ़ें: भगवान राम पर फेसबुक में अभद्र टिप्पणी, आक्रोशित बजरंग दल ने उठाया बड़ा कदम

कांग्रेस नेता दीपक जाटव कहना है कि मूर्ति के हाथ से पुस्तक गायब होना उन्हें काफी अचंभित करता है. इसे जिसने भी अंजाम दिया है, उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वो किसी भी धर्म का या समुदाय का हो.

Last Updated : Aug 13, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details