देहरादून: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात सड़क पर बाइक फिसलने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान गश्त पर निकली पुलिस ने घायल पुलिस को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आज सिपाही ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है. वहीं, परिवार में कोहराम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रेमनगर में तैनात कॉन्स्टेबल संजय गुज्जर बीती रात पीपीई किट लेकर क्वारंटाइन सेंटर बिधोरली गया था. लौटते समय सिपाही की बाइक फिसल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल रहो गया. घायल सिपाही को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया.