उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सड़क हादसे में कटे क्लीनर के पैर, चालक हिरासत में - a cleaner lost his leg

देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के पोल से टकरा गया. स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाडर पर लगे कई बिजली के पोलों को डंपर ने तोड़ दिया. हादसे में डंपर क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया.

accident
सड़क हादसा

By

Published : Sep 16, 2020, 11:47 AM IST

देहरादून:थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत देर रात राजपुर रोड पर एक डंपर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया. स्पीड इतनी तेज थी कि डिवाडर पर लगे कई बिजली के पोलों को डंपर ने तोड़ दिया. घटना में डंपर क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के दोनों पैर कट गए. जबकि, डंपर चालक को भी चोटें आई हैं. वहीं, ट्रक की चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक-युवती घायल हो गए. पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है.

डालनवाला कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि रात ग्यारह बजे डंपर राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आ रहा था. मनोज निवासी सहारनपुर डंपर चला रहा था. क्लीनर आलम निवासी देहरादून साथ में बैठा था. कालसंग रेस्टोरेंट के सामने चालक ने डिवाइडर के ऊपर डंपर चढ़ा दिया. कुछ देर चलने के बाद डंपर डिवाइडर के बीचों बीच बने पोलों से टकरा कर रुक गया. जिससे डंपर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में क्लीनर आलम के दोनों पैर कट गए. इसी बीच घंटाघर से राजपुर रोड की ओर आ रहे स्कूटर सवार युवक-युवती भी डंपर की चपेट में आकर घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि आलम के दोनों पैर कट गए हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. स्कूटर सवार घायलों को फ्रैक्चर हैं, जिन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें:उत्तरकाशी से सटी भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य हलचल तेज

थाना डालनवाला प्रभारी ने बताया कि डंपर की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हुआ है. क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा चालक मनोज को हिरासत में ले लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details