देहरादून:उत्तराखंड पुलिस पहले ही साफ कर चुकी है कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर कोई भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट या शेयर न की जाए. यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसा ही एक मामला देहरादून के रायपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आया है. पुलिस ने न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
आईडीएसपी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के नोडल अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डॉ. पंकज ने अपनी शिकायत में बताया कि न्यूज़ पोर्टल पर दो अप्रैल को स्वास्थ्य सेवा के लिए राज्य में नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी व अन्य विभागीय उच्च अधिकारियों को लेकर झूठी सूचना प्रसारित की गई थी. लिखा गया था कि जो स्वास्थ्य अधिकारी देश और विदेश की यात्रा करके आए हैं, वो बिना मेडिकल टेस्ट के ही स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ गए हैं. इन्हीं अधिकारियों को राज्य सरकार ने कोविड-19 के नियंत्रण के लिए तैनात किया है.