देहरादूनःबहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी टीम ने देहरादून के नामी जीआरडी कॉलेज संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपित कॉलेज के खिलाफ फर्जी एडमिशन दस्तावेजों के आधार पर प्रवेश दिखाकर करोड़ों रुपये का छात्रवृत्ति गबन करने का आरोप है. मामले में एसआईटी की टीम और पुलिस कभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकती है.
एसआईटी के मुताबिक, जीआरडी कॉलेज के सभी संस्थानों में वर्ष 2011-12 से लेकर 2016-17 तक छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है. जिसके तहत आरोपित संस्थान ने अपने अलग-अलग कॉलेजों में अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति छात्रों का एमबीए में फर्जी एडमिशन दिखाया है. इतना ही नहीं देहरादून समाज कल्याण अधिकारी की मिलीभगत से 5 करोड़ 41 लाख 86 हजार 35 रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला किया गया है.
ये भी पढ़ेंःइंडो-नेपाल सीमा पर नो मैंस लैंड कब्जे का प्रयास, अधिकारियों के बीच जल्द होगी बैठक