उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना अनुमित रैली निकालना प्रधान संगठन को पड़ा भारी, कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - case filed against Uttarakhand Pradhan Sangathan

प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में आपदा प्रबंधन अधिनियम महामारी धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

case-filed-against-uttarakhand-pradhan-sangathan-leaders-in-dalanwala-kotwali
बिना अनुमित रैली निकालना प्रधान संगठन को पड़ा भारी

By

Published : Oct 5, 2020, 10:46 PM IST

देहरादून: प्रदेश प्रधान संगठन उत्तराखंड को बिना अनुमति के रैली निकालना और सीएम आवास कूच करना महंगा पड़ गया है. थाना डालनवाला में प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. प्रदेश प्रधान संगठन अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है.

सोमवार को प्रदेश प्रधान संगठन ने 12 सूत्रीय मुख्य मांगों में जल जीवन मिशन में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को बनाया जाने की मांग को लेकर गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास कूच किया. इस दौरान पुलिस ने हाथीबड़कला चौक पर ही प्रदर्शन कर रहे प्रधानों को बलपूर्वक रोका. जिसके बाद प्रधान संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

बिना अनुमित रैली निकालना प्रधान संगठन को पड़ा भारी

पढ़ें-पौड़ी: गुलदार ने किशोर को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण

बाद में जांच में पाया गया कि ये रैली प्रशासन से बिना अनुमति के की गई थी. साथ ही इसमें कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया गया था. जिसे देखते हुए कोतवाली डालवाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पढ़ें-लोक गायक आनंद बल्लभ भट्ट की मदद के लिए आगे आए व्यापारी और समाजसेवी, जुटाई धनराशि

थाना डालनवाला प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि बिना अनुमति के रैली निकलना और रैली के दौरान कोविड-19 का उल्लंघन करने के आरोप में भास्कर संभल प्रदेश अध्यक्ष प्रधान संगठन, हीरा बल्लभ बधानी सहित कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम महामारी धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details